
- 6 की सुबह शुरू हो जाएगी सीतापुर-लखीमपुर मार्ग का आवागमन
- 13 अप्रैल से 18 अप्रैल तक पुनः अवरूद्ध रहेगा मार्ग
हरगांव-सीतापुर। लखीमपुर-सीतापुर मार्ग पर पिपरा के निकट रेलवे समपार संख्या 99 ए पर निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज पर तय समय में सातों गर्डर रख दिए गए हैं। 2 अप्रैल को रात्रि 22.35 से 3.35 तक 5 घंटे रेलवे ट्रैफिक व ओएचई (पावर) का ब्लाक लेकर दो स्टील गर्डर का लांचिंग का कार्य किया गया। 3 अप्रैल को रात्रि 22.55 से 2.55 तक चार घंटे का ब्लाक लिया गया, जिसमें दो गर्डर रखे गए। 4 अप्रैल को रात्रि 23.15 से 3.15 तक 4 घंटे में बचे हुए तीन गर्डर की लांचिंग का कार्य किया गया। इस दौरान रेलवे ट्रैफिक एवओएचई (पावर) का ब्लाक लिया गया।
सीनियर सेक्शन इन्जीनियर निर्माण/पुल गोरखपुर मंडल कपिलदेव प्रसाद ने बताया 7 स्टील गर्डर 49.180 मीटर के लांचिंग का कार्य तय समय में संरक्षा एवं सुरक्षा के साथ कर लिया गया है इस दौरान 500 एम टी, 350 एमटी, 250 एमटी क्षमता की 3 रोड क्रेन सहित अन्य छोटी क्रेनें भी लगाई गई लाइट की व्यवस्था के लिए जनरेटर लगाए गए तथा इंजीनियरों सहित 36 कर्मचारियों द्वारा कार्य किया गया है।
उन्होंने बताया रविवार सुबह 8 बजे से इस मार्ग पर आवागमन शुरू कर दिया जाएगा बचे हुए 7 गर्डर के लांचिंग का कार्य 13 अप्रैल से 18 अप्रैल के बीच में किया जाएगा। उसके बाद उत्तर प्रदेश सेतु निगम कार्य करेगा। उक्त कार्य होने से जून माह तक इस ओवरब्रिज पर आवागमन शुरू होने की संभावना बन गई है।
ज्ञात हो उक्त ओवरब्रिज 2017 से बन रहा है अधूरे ओवरब्रिज की वजह से कई दर्दनाक हादसे भी हो चुके हैं इस ओवरब्रिज के बन जाने से यातायात सुगम हो जायेगा। स्टील गर्डर रखने के लिए प्रथम चरण में 1 अप्रैल से 6 अप्रैल तक तथा द्वितीय चरण में 13 अप्रैल से 18 अप्रैल तक इस रेलवे फाटक पर आवागमन बंद कर रूट डायवर्जन किया गया है जिससे कस्बे में बार बार जाम की समस्या से भी जूझना पड़ रहा है।