
Hardoi: नगर के गल्ला मंडी परिसर में एक भव्य संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ संपन्न हुआ। यह आयोजन बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में बागेश्वर धाम शिष्य मंडल द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ शाम करीब 8 बजे हुआ, जो देर रात तक भक्ति और भजन के साथ अनवरत चलता रहा।
इस दौरान कलाकारों ने सुन्दरकांड की दिव्य प्रस्तुति दी, जिससे माहौल पूर्णतः भक्तिमय हो गया। हनुमान चालीसा, भजनों और जयकारों से मंडी परिसर गूंज उठा कार्यक्रम में राधा कृष्ण भगवान शिव व हनुमानजी की झांकी आकर्षण का केंद्र रहीं जिसे देखकर लोग भाव विभोर हो उठे तो बहीं भक्तिमय भजनों पर लोग जमकर थिरकते नजर आये आयोजन में भारी संख्या में श्रद्धालुओं की सहभागिता रही।
श्रद्धालुओं ने कार्यक्रम का आध्यात्मिक लाभ लेकर भगवान हनुमानजी की कृपा प्राप्त करने की कामना की।कार्यक्रम में आयोजक गोपाल मिश्रा, निखिल पाण्डेय सहित पूर्व चेयरमैन कमलाकांत बाजपेयी, पाली थानाध्यक्ष सोमपाल गंगवार आदि ने पूजन किया।
ये भी पढ़ें:
महाराष्ट्र में अब न्याय के लिए गुंडागर्दी करेंगे ठाकरे ब्रदर्स, एक मंच से राज और उद्धव बोले- ‘अब नहीं बंटेंगे’
https://bhaskardigital.com/maharashtra-raj-and-uddhav-thackeray-brothers-said-to-unite-for-marathi/
सुखबीर बादल को तख्त पटना साहिब ने किया तनखैया घोषित, नहीं दिया स्पष्टीकरण
https://bhaskardigital.com/sukhbir-badal-declared-tankhaiya-by-takht-patna-sahib-did-not-give-any-explanation/