
- आधार कार्ड व मोबाइल फोन से हुई पहचान पर दी गई परिवारों को सूचना
हरदोई । जिला मुख्यालय पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में लखनऊ व सीतापुर के दो युवकों की ट्रक से टकराने पर मृत्यु हो गई, ट्रक चालक पुलिस की गिरफ्त में हैं वही पुलिस ने मृतकों की पहचान आधार कार्ड व मोबाइल फोन द्वारा कर परिवार को सूचना देकर दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
जानकारी के अनुसार शनिवार की देर रात जिला मुख्यालय स्थित अटल चौक पर देर रात कन्हैयालाल सीतापुर जिले के रेउसा थाना क्षेत्र के करसा गांव के रहने वाले थे और लखनऊ के बल्दी खेड़ा में एक दवा कंपनी में काम करते थे। दूसरा युवक मनीष लखनऊ के कृष्णानगर स्थित अलीनगर सुनेहरा के रहने वाले थे। दोनों युवक दोस्त व अविवाहित थे।
बाइक से विवाह में जा रहे दोनों युवक की बाइक अटल चौक पर अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक से टकरा गई। टक्कर में बाइक का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। दोनों युवक दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए।

आसपास के लोगों ने उन्हें तुरंत मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय पहुंचाया जहां दोनों की मृत्यु हो गई। इंस्पेक्टर कोतवाली सिटी कोतवाली सिटी ने बताया ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया है। मृतकों की पहचान उनके पास से मिले आधार कार्ड व मोबाइल फोन से कर सूचना परिवार को दी गई।
पुलिस ने दोनों शव का रविवार दोपहर पोस्टमार्टम कराया है। मृतक के परिजन पोस्टमार्टम के समय तक जिला मुख्यालय पहुंच चुके थे तथा दोनों शव परिजन को सौंप दिए गए।
यह भी पढ़ें – एक और झटका : IIT बॉम्बे का बड़ा कदम. .. तुर्की यूनिवर्सिटी से सभी समझौते निलंबित