
Hardoi: शराब पीकर युवकों से हुई कहासुनी इतनी बढ़ गयी कि एक युवक की लाठियों से पीटकर हत्या कर दी गई। शाहाबाद कोतवाली के अब्दुल्लापुर निवासी 38 वर्षीय बड़े लाल और उसके चचेरे भाई भइयालाल आपस में बैठे हुए बातें कर रहे थे, बताया जाता है कि दोनों ने शराब पी रखी थी, बात होते-होते नोंकझोंक होने पर भइयालाल के पुत्र मान सिंह व अरविंद भी बीच में आ गए और बड़ेलाल का गिरेबान पकड़ कर उसे धमकाने लगे।
जब बड़ेलाल ने विरोध किया तो चचेरा भाई भइयालाल और उसके पुत्रों ने लाठी उठा कर उसके ऊपर हमला कर दिया, सिर पर लाठी पड़ने से बड़ेलाल वहीं पर गिर गया, उसे ऐसी हालत में देख कर हमलावर भाग निकले। बड़े लाल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टोंडरपुर लाया गया, जहां उसकी मृत्यु हो गई। घटना स्थल पर पहुंचे एएसपी पश्चिमी मार्तण्ड प्रकाश सिंह ने बताया पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेते हुए उसका पोस्टमार्टम कराया है, वहीं फील्ड यूनिट की टीम गहराई से छानबीन कर रही है। वारदात से इलाके में सनसनी फैली है।
यह भी पढ़े :
लखीमपुर खीरी : छेड़खानी का आरोपी राहगीरों की मदद से पहुंचा थाने, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
https://bhaskardigital.com/lakhimpur-khiri-accused-molestation-reached-police-station/
यह भी पढ़े : भाजपा नेता बालमुकुंद ने तिरंगे का किया अपमान! तिरंगे से पोछा पसीना, फिर बोले- ‘ये कांग्रेस की चाल’
https://bhaskardigital.com/bjp-leader-balmukund-insulted-tricolour-wiped-sweat/
यह भी पढ़े : व्योमिका सिंह पर टिप्पणी के बाद राम गोपाल यादव ने दी सफाई, कहा- ‘जाति का पता चल जाता तो…’
https://bhaskardigital.com/vyomika-singh-ram-gopal-yadav-clarified-caste-was-known/