
हरदोई। कोतवाली संडीला क्षेत्र के चौकी कताई मिल, मुरार नगर के अंतर्गत शनिवार को सड़क पार कर रहे एक युवक की रोडवेज बस की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार मनसुख (35 वर्ष), पुत्र राम लखन, निवासी मुसलमानआबाद थाना कासिमपुर, मुरार नगर थाना संडीला, सड़क पार कर रहा था तभी रोडवेज बस नंबर ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से मनसुख गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसे एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संडीला रवाना किया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है। कोतवाली संडीला के कोतवाल विद्या सागर पाल ने बताया कि घटना के संबंध में आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़े : मैं बाबरी मस्जिद के लिए ईंटें ले जा रहा हूं…! आज ही के दिन अयोध्या ढहाई गई थी बाबरी, बंगाल में रखी जा रही नींव; हिमायूं बोले- सऊदी अरब से आ रहें मौलवी










