Hardoi : जमीन विवाद में युवक को लाठी-डंडों से पीटा, दी जान से मारने की धमकी

Hardoi : बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खालेपुरवा में सोमवार सुबह एक गंभीर घटना सामने आई। संतोष कुमार पुत्र मिहीलाल ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि वह लगभग 6:30 बजे अपने खेत बाइक से जा रहा था। तभी पहले से घात लगाए बैठे गिरीश पुत्र रघुनाथ, कुलदीप और प्रदीप पुत्र राजबहादुर, शिवम पुत्र हरदयाल समेत अन्य आरोपियों ने उसे रोक लिया और गाली-गलौज शुरू कर दी।

संतोष के विरोध करने पर आरोपियों ने लाठी-डंडों और लात-घूंसों से जमकर पिटाई की। शोर सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे, तभी हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले।

जानकारी के अनुसार, पूर्व में जमीन विवाद को लेकर ग्राम प्रधान ने दोनों पक्षों में समझौता कराया था, लेकिन विपक्षियों ने इसे मानने से इनकार कर हमला कर दिया।

संतोष के पिता बिलग्राम तहसील में अधिवक्ता हैं और वह भी उनके साथ प्रैक्टिस करता है। घटना से अधिवक्ता समुदाय में नाराजगी फैल गई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें Ghaziabad : बेटे ने पिता की लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर की आत्महत्या

राजनीतिक विराेधियाें के खिलाफ तुंरत कानूनी कार्रवाई हाे : ट्रंप

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें