Hardoi: अवैध मादक पदार्थों के साथ युवक गिरफ्तार

Hardoi: कोतवाली पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थों और नकदी के साथ गिरफ्तार किया है, पकड़े गए युवक की पहचान रामसागर पुत्र सुंदरलाल निवासी रैसो, थाना कछौना के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार आरोपी इंडस्ट्रियल एरिया स्थित चाय-समोसे की दुकान की आड़ में लंबे समय से नशे का अवैध कारोबार कर रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छापा मारकर उसके पास से 270 क्वाटर देशी शराब, 2 किलो गांजा, 8 पैकेट गोगो अल्ट्रा, 64 पैकेट गोगो सुपर व ₹30,000 नगद बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट और आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सण्डीला कोतवाली पुलिस की यह कार्रवाई नशे के खिलाफ अभियान के तहत की गई है। इस गिरफ्तारी से क्षेत्र में नशे के खिलाफ चल रहे पुलिस अभियान को बड़ी सफलता मिली है, और पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी है।

ये भी पढ़ें:

कर्नाटक में SC-ST से भेदभाव पर जेल और जुर्माना का प्रावधान, क्या है कांग्रेस का रोहित वेमुला बिल?
https://bhaskardigital.com/karnataka-what-is-congresss-rohith-vemula-bill/

दिल्ली में शुरू हो रहा टूरिज्म फेलोशिप प्रोग्राम, 40 हजार युवाओं को दिल्ली सरकार देगी हर महीने 50,000 रुपये
https://bhaskardigital.com/tourism-fellowship-program-delhi-cm-give-50000-rupees-every-month/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत