
हरदोई । शाहाबाद कोतवाली में पुलिस हिरासत के दौरान एक युवक की मृत्यु हो गई, मृतक की पहचान अहमदनगर निवासी रवि पुत्र रामराज्य राजपूत के रूप में हुई है।
पुलिस ने रवि को एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर ले जाने के आरोप पर हिरासत में लिया था। शिकायतकर्ता रामप्रसाद ने अपनी 16 वर्षीय पुत्री रीतू को बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया था। हिरासत के दौरान रवि ने थाने के अंदर फांसी लगा लेने की बात सामने आ रही है। पुलिस रविवार शाम लगभग 7:50 बजे रवि को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई।
चिकित्साधिकारी डॉक्टर विक्रम ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस मृतक की डेड बॉडी अपने साथ ले गई है। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी नीरज कुमार जादौन मौके पर पहुंचे हैं।