
शाहाबाद, हरदोई । जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 28 लोगों की गोली मारकर के हत्या कर दी गई इसी को लेकर के पूरे भारत के लोगों में दुख और आक्रोश है लोग सड़क पर उतरकर कर पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं और पुतला फूंक रहे हैं।
शाहाबाद में सामाजिक संगठन के कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर के पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी कर पुतला फूका, सोमवार को निरीक्षण भवन मे मोदी राठौर युवा सेना, केसरिया हिंदू वाहिनी और भाजपा कार्यकर्ता एकत्रित हुए और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता बस स्टैंड के लिए पैदल रवाना हुए।
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद और आतंकवाद मुर्दाबाद के जमकर नारे लगाए। विरोध जताते हुए उन्होंने पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला फूका व जमकर नारेबाजी की। इस दौरान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विपिन मोदी केंद्र सरकार से हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग करते हुए इस घटना के साजिशकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
इस अवसर पर रोहित राठौर कार्यकारिणी राष्ट्रीय अध्यक्ष, केसरिया हिंदू वाहिनी के पवन रस्तोगी, भाजपा ओबीसी नगर अध्यक्ष दौलत राम राठौर, अनिल राठौर, राहुल राठौर, बबलू लाहोरी, अमन राठौर, निलेश राठौर, सोमेंद्र राठौर, सोनू राठौर व बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।