अपना शहर चुनें

हरदोई : पोस्ट ऑफिस में बिजली गुल तो कार्य प्रभावित, इनवर्टर व जनरेटर न होने से समस्या

शाहाबाद, हरदोई। पोस्ट ऑफिस के उच्च अधिकारियों के कारण नगर में स्थित पोस्ट ऑफिस मे कर्मचारियों व उपभोक्ताओं को बिजली जाने के बाद इनवर्टर व जनरेटर की सुविधा न होने के कारण समस्याएं आ रही हैं।

पोस्ट ऑफिस बैंक का काम स्थगित हो रहा है, पोस्ट ऑफिस कर्मचारियों से बात करने पर जानकारी हुई कि पिछले 29 मार्च को इनवर्टर व जनरेटर की सुविधा उच्च अधिकारियों द्वारा हटा दी गई जिसके कारण कर्मचारियों से लेकर उपभोक्ताओं को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।

कर्मचारियों के उच्च अधिकारियों से बात करने पर कहा गया कि अपने फंड से इनवर्टर बैटरी,जनरेटर जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराएं और पोस्ट ऑफिस को सुचारू रूप से चलाएं। इसी बीच पोस्ट ऑफिस मे आई जनता से वार्ता हुई तो बताया गया पिछले कई दिनों से घंटों लाइन में चक्कर काटने के बाद सुविधा नहीं मिल पा रही।

उच्च अधिकारियों की मनमानी के कारण कर्मचारी अपने बचाव में चुप हैं, लेकिन पोस्ट ऑफिस एजेंट ने बताया उपभोक्ताओं को समस्या होने के कारण पोस्ट ऑफिस में पब्लिक पैसा जमा करने को तैयार नहीं है। असुविधा के चलते हुए अपने पैसों को लेने के लिए कई घंटे कई दिनों तक चक्कर लगाने पड़ रहे हैं जिसके कारण पुराने खाते बंद होने की कगार पर हैं और नए खाते समस्या को देखते हुए खुलेंगे नही।

शाहाबाद पोस्ट ऑफिस अधीक्षक अवकाश पर हैं जब उन्हें फोन किया गया तो उन्होंने नहीं उठाया लेकिन समस्याओं से कर्मचारी व आमजन प्रभावित हैं।

खबरें और भी हैं...

शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई अमेरिकी उपराष्ट्रपति के बच्चों को पीएम मोदी दुलारा सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत