
शाहाबाद, हरदोई। थाना शाहाबाद क्षेत्र के शाहजहांपुर हाईवे पर ग्राम उधरनपुर के निकट विवाह समारोह में रोडवेज बस से जा रही महिला के बैग से दस लाख के जेवर चोरी हो गए। सोमवार को शाहजहांपुर निवासी कस्तूरी देवी पत्नी रामनरेश रस्तोगी का कहना है वह शाहजहांपुर बस स्टैंड से हरदोई उन्नाव वाली बस पर बैठकर विवाह में शामिल होने के लिए शाहाबाद आ रही थी।
पास में बैठी एक महिला ने सिक्का गिरने के बहाने उसका बैग आगे पीछे किया। मुस्लिम महिला के तीन चार साथियों में से किसी ने उसके बैग में रखी छोटी बैग में रखे दस लाख रुपए के जेवर पार कर दिए। उसने शाहाबाद घर पहुंचकर बैग देखा तो उसे पता चला जेवर गायब था। थाने की पुलिस ने महिला का प्रार्थना पत्र लेकर जांच आरम्भ कर दी है।