Hardoi : गोद भराई में जा रही महिला से दिनदहाड़े लूट, दो बाइक पर चार बदमाश फरार

Hardoi : कोतवाली पिहानी क्षेत्र के रैगाई–जरौना मार्ग पर एक महिला से आभूषण लूटकर दो बाइक सवार चार बदमाश फरार हो गए। दिनदहाड़े हुई इस वारदात की सूचना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। क्षेत्राधिकारी हरियावां अजीत सिंह मौके पर पहुंचकर घटना के हर बिंदु की जांच कर रहे हैं।

ग्राम रैगाई निवासी पूजा पुत्री शिशुपाल गुप्ता अपनी भाभी अनुराधा पत्नी राहुल गुप्ता के साथ पैदल गांव से जेबी गंज मौसी के लड़के की गोद भराई में जा रही थीं। ग्राम जरौना और रैगाई के बीच दो बाइक सवार चार लोगों ने दोनों को रोक लिया और पूजा के पहने हुए आभूषण पांच अंगूठियां, झाले और हार लूट लिया।

बदमाशों ने झाले इतनी जोर से नोचे कि पूजा के कान भी घायल हो गए। सूचना पर पिहानी पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। पुलिस जगह-जगह लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के साथ ही आसपास के लोगों से भी जानकारी जुटा रही है। सरेशाम हुई इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें