
मृतक पत्नी व पास में बैठा पति
शाहाबाद, हरदोई। पति के साथ बाइक से हरदोई जा रही महिला की रास्ते में गिरकर मृत्यु हो गई। थाना पाली क्षेत्र के ग्राम बाबरपुर निवासी रामकरण अपनी पत्नी गुड्डी के साथ बाइक से शुक्रवार को सुबह हरदोई जा रहा था। जैसे ही हरदोई हाईवे पर ग्राम हुसेपुर के पास पहुंचा तभी अचानक गुड्डी बाइक से नीचे गिर गई उपचार के लिए उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहाबाद ले जाया गया जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।