130 सरकारी क्रय केंद्रों पर होगी किसानों से गेहूं की खरीद, गेहूं की कीमत- 2425 रुपए प्रति कुंतल

हरदोई। जिले में 2025-26 विपणन वर्ष के लिए गेहूँ खरीद प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। इस बार गेहूँ की खरीद 130 सरकारी क्रय केन्द्रों पर की जाएगी, जिसमें किसानों से 2425 रुपये प्रति कुंटल की दर से गेहूँ खरीदी जाएगी।

जिला खाद्य विपणन अधिकारी निहारिका ने जानकारी देते हुए बताया कि गेहूँ का समर्थन मूल्य 2425 रुपये प्रति कुंटल रखा गया है। इस बार सरकार ने किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू की है। पंजीकरण एक अप्रैल से प्रारंभ हो चुका है, और किसानों को गेहूँ विक्रय के लिए खाद्य विभाग के पोर्टल fcs.up.gov.in पर ऑनलाइन पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा।

पंजीकरण प्रक्रिया और अन्य सुविधाएं

किसान किसी भी जनसुविधा केन्द्र, साइबर कैफे, या सरकारी क्रय केन्द्र पर जाकर निःशुल्क पंजीकरण करा सकते हैं। 100 कुंटल तक के पंजीकरण में मात्रा सत्यापन की आवश्यकता नहीं होगी।

इसके अलावा, इस वर्ष बटाईदारों के माध्यम से भी गेहूँ खरीद की जाएगी। किसानों को छनाई और उतराई के लिए 20 रुपये प्रति कुंटल अतिरिक्त भुगतान किया जाएगा, जो सीधे उनके आधार लिंक बैंक खाते में प्रेषित किया जाएगा।

समस्याओं के लिए जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर

अगर, गेहूँ पंजीकरण में किसानों को कोई समस्या आती है, तो वे हेल्पलाइन नंबर 7007802899 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा, यदि किसी अधिकारी, कर्मचारी, ठेकेदार या श्रमिक द्वारा अनुचित मांग की जाती है, तो किसान टोल-फ्री नंबर 18001800150 पर सूचना दे सकते हैं।

निहारिका ने सभी किसानों से अपील की है कि वे इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और पंजीकरण करके अपने गेहूँ को सरकारी क्रय केन्द्रों पर विक्रय करें, ताकि वे समर्थन मूल्य का लाभ प्राप्त कर सकें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर