हरदोई : रिश्वत मांगते डायल-112 के दो पुलिसकर्मियों का वीडियो वायरल, एसपी ने किया सस्पेंड

[ एसपी, नीरज कुमार जादौन ]

  • वीडियो वायरल उपरांत सीओ हरपालपुर की जांच रिपोर्ट पर हुई कार्रवाई

हरदोई । टडियावां थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112 के पुलिस जवानों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें दो पुलिस जवान मुख्य आरक्षी जियाराम सिंह यादव और आरक्षी अंकित कुमार एक युवक के साथ दुर्व्यवहार और रिश्वत की मांग कर रहे हैं।

जब पुलिसकर्मियों ने यूकेलिप्टस ले जा रहे एक पिकअप वाहन को रोककर चालक से ट्रैफिक कागज दिखाने की मांग की तथा दोनों पुलिसकर्मियों ने अशोभनीय भाषा का प्रयोग करते हुए कथित रूप से रिश्वत मांगते हुए दुर्व्यवहार भी किया। वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के पश्चात एसपी नीरज कुमार जादौन ने इसे गंभीरता से संज्ञान लिया।

सीओ हरपालपुर/डायल 112 शिल्पा कुमारी ने मामले में जांच कर एसपी को रिपोर्ट सौंपी। इसके बाद एसपी श्री जादौन ने दोनों पुलिस जवान को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही सीओ सिटी को सात दिन में जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

एसपी ने समस्त पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए है कि वे कोई भी ऐसा आचरण न करें जिससे विभाग की छवि धूमिल हो। कहा कि भविष्य में मामला संज्ञान में आने पर संबंधित के विरुद्ध कड़ी दंडात्मक कार्रवाई होगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें