हरदोई : विहिप, बजरंग दल व एबीवीपी ने फूंका आतंकवाद का पुतला, ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद के लगाए नारें’

बिलग्राम, हरदोई । आतंकवाद की एक गंभीर समस्या देश में सुरक्षा और अखंडता को खतरे में डालती है। इसके विरोध में आवाज उठाने का महत्वपूर्ण निर्णय शुक्रवार को लिया गया। विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के आह्वान पर एक विरोध प्रदर्शन आयोजित कर लोगों ने एकजुट होकर स्पष्ट संदेश दिया कि वे आतंकवाद के विरोध में हैं।

बता दें कि विरोध प्रदर्शन नगर के बस स्टैंड चौराहे पर किया गया। प्रदर्शनकारियों ने आतंकवाद के विरुद्ध अपनी नाराजगी व्यक्त करने के लिए आतंकवाद का पुतला दहन किया। कार्यक्रम का आरंभ सायं 4:30 बजे सुभाष पार्क में लोगों के एकत्रीकरण के बाद पार्क से चौराहे तक आक्रोशित होकर पद यात्रा निकाली जिसमें पाकिस्तान मुर्दाबाद व इस्लामिक आतंकवाद मुर्दाबाद के नारों के साथ चौराहे पर आतंकवाद का पुतला दहन करते हुए मृतात्माओं को श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट की शोक सभा भी आयोजित हुई।

प्रदर्शन में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों, युवाओं और समाज के विभिन्न वर्गों के सदस्यों ने भाग लिया। सभी ने मिलकर आतंकवाद के खिलाफ आवाज उठाई। इस जनाक्रोश यात्रा में नगर अध्यक्ष बीजेपी नीरज गुप्ता, जिला मंत्री मंगतराम अर्कवंशी, पालिकाध्यक्ष अनिल राठौर, सार्थक मिश्रा, आराध्य मिश्रा, डॉ कपिलदेव त्रिपाठी, डॉ शैलेश दीक्षित सहित बडी संख्या में समस्त संघठन के पदाधिकारियों सहित आम जनता उपस्थित रही।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई