हरदोई : गंगा एक्सप्रेस वे पर जल्द ही फर्राटा भरेंगे वाहन, मुख्यमंत्री योगी कल निर्माण कार्यों का करेंगे निरीक्षण

  • अधिकारियों ने किया मुख्यमंत्री के आगमन स्थल स्थल का निरीक्षण

हरदोई । प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार 27 अप्रैल 2025 को सुबह 11:00 बजे लखनऊ से हेलीकॉप्टर द्वारा हरदोई की बिलग्राम तहसील के हसनपुर गोपाल गांव पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री गांव से कार द्वारा निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस वे का संबंधित अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर लगभग 30 मिनट जिले में रुकेंगे।

जिले में आगमन कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारियों ने तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह के निर्देश पर हेलीपैड से लेकर रास्ते के मार्ग व गंगा एक्सप्रेस वे का निरीक्षण किया।

उपजिलाधिकारी बिलग्राम पूनम भास्कर ने एक्सप्रेस वे पर यूपीडा, पीडब्ल्यूडी, राजस्व विभाग अधिकारियों के साथ निरीक्षण करते हुए मुख्यमंत्री आगमन कार्यक्रम की तैयारी को लेकर निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री आगमन को लेकर संबंधित ग्राम पंचायत में अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड दो राजकुमार मौर्य, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी अशोक कुमार सिंह व जिला पंचायत राज अधिकारी विनय कुमार सिंह ने भी संबंधित कर्मचारियों को तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई