Hardoi: रामलीला मैदान में शव दफनाने पर बवाल, कमेटी ने दी तहरीर

  • स्थल पर पहुंचे एसडीएम, सीओ व एसएचओ

Hardoi: पिहानी कस्बे में रामलीला मैदान के रावण दहन स्थल पर कब्र खोदकर शनिवार को शव दफ़नाने के मामले में रामलीला कमेटी के अभिषेक वैश्य रिशु, बालकृष्ण गुप्ता, भाजपा नगर महामंत्री नीरज सिंह, भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव गुप्ता, भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता विमलेश तिवारी, विनय गुप्ता आदि ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

कमेटी ने आरोप लगाया कि इससे पूर्व में भी यह लोग कब्र खोदकर शव दफनाने का प्रयास कर चुके हैं लेकिन जानकारी मिलने पर शव दफन कर नहीं पाए थे। शनिवार को जानकारी न मिलने से रावण दहन स्थल पर ही कब्र खोदकर शव दफना दिया गया।

सूचना पर तत्काल थाने पिहानी पहुंची एसडीएम शाहाबाद तान्या सिंह, सीओ हरियावा अजीत चौहान, ईओ पालिका अमित कुमार सिंह, इंस्पेक्टर विद्यासागर पाल, नायब तहसीलदार संतोष कुशवाहा, सदर लेखपाल आशीष कुमार, कानूनगो संजय मिश्रा आदि ने स्थल का निरीक्षण किया।

राजस्व अभिलेख में दर्ज नहीं है कब्रिस्तान

दूसरे पक्ष का कहना है कि हम लोग यहां पर पूर्व से शव दफना रहे हैं। वही लेखपाल व राजस्व टीम का कहना है कि यहां पर कब्रिस्तान का कोई स्थान ही नहीं है। रास्ते के भूमि गाटा संख्या 663 है, जिस पर कुछ लोगों ने अवैध निर्माण कर रखा है व कुछ लोग कब्रिस्तान के रूप में कब्जा करना चाह रहे हैं। एसडीएम दोनों पक्षों की बात सुनकर मामले की जांच कर रही हैं। सभी अधिकारी मौके पर रामलीला मैदान निकट गाटा संख्या 663 पर उपस्थित हैं।

एसडीएम शाहाबाद ने ईओ को अवैध कब्जेदारों को बेदखल करने के दिए निर्देश

एसडीएम शाहाबाद तान्या सिंह ने ईओ को नगर पालिका की खाली भूमि को संरक्षित करने का आदेश देते हुए कहा कि जो पक्के अवैध निर्माण हैं उनको शीघ्र गिराकर जो शेष खाली भूमि है उसको नगर पालिका संरक्षित करे।

कावड़ यात्रा को लेकर एसडीएम व सीओ ने प्रधानों से किया संवाद

कावड़ यात्रा पर थाने में एसडीएम व सीओ ने प्रधानों से कावड़ यात्रा के संबंध में संवाद कर कहा कि प्रधान कावड़ यात्रा निकलवाने में प्रशासन का सहयोग करें तथा कांवड़ियों को जागरूक करें कि वह सुरक्षित यात्रा करें।

ये भी पढ़ें:

‘अगर मातृभाषा मां है तो हिंदी हमारी दादी है..’ पवन कल्याण ने भाषा विवाद पर राज ठाकरे को सुनाया
https://bhaskardigital.com/mother-tongue-hindi-language-pawan-kalyan-slammed-raj-thackeray/

बीवी का फोन और मैच की फीस… बुमराह बोले- ‘लोग मेरे नाम से पैसा कमा रहे..’
https://bhaskardigital.com/wife-phone-and-match-fees-bumrah-said/

कांवड़ियों के तांडव पर जयंत चौधरी ने कहा- ‘दुकानदारों के साथ बदतमीजी करना गलत है…’
https://bhaskardigital.com/uproar-kanwariyas-jayant-chaudhary-wrong-to-misbehave-with-shopkeepers/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु