हरदोई : नेशनल हाईवे पर बोलेरो पलटने से दो की मौत, सात घायल

हरदोई । लखनऊ-हरदोई नेशनल हाईवे पर हुई सड़क दुर्घटना में एक बोलेरो गाड़ी के पलटने से दो लोगों की मृत्यु हो गई वहीं सात लोग घायल हुए हैं, घायलों का इलाज मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में चल रहा है वहीं पुलिस में दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

कछौना कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ-पलिया नेशनल हाईवे एनएच 731 पर बुधवार शाम तिलक समारोह से वापस आ रहे लोगों की बोलेरो गाड़ी का टायर मतुआ ओवरब्रिज पर फटने से वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। कासिमपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जमसारा निवासी सुरसा ब्लॉक के ककेड़ा गांव में तिलक समारोह मे गए थे। दुर्घटना में श्याम प्रकाश (40 वर्ष), पुत्र बद्दी प्रसाद और योगेश कुमार (30 वर्ष), पुत्र कंचनलाल की मौके पर ही मृत्यु हो गई।

गंभीर घायल हुए लोगों में चालक समा, कमल किशोर, मुलायम सिंह, शिवांशु, सीपू और विनोद कुमार हैं। पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया। दुर्घटना से मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा है और गांव में शोकग्रस्त हैं। पुलिस दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर रही है।

यह भी पढ़े – अभी पिक्चर बाकी है…पूर्व आर्मी चीफ नरवणे के ट्वीट से हिला पाकिस्तान, अगला कदम हो सकता है और भी बड़ा…

https://shorturl.at/CzNth

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें