
[ प्रतीकात्मक चित्र ]
- मामला पहुंचा पुलिस के पास
शाहाबाद, हरदोई । नगर में दो अलग अलग संप्रदायों की युवतियां में ऐसा प्रेम हो गया कि उन्होंने साथ-साथ रहने की ठान ली है। दोनों युवतियां बंगाली तंबाकू फैक्ट्री में काम करती थी जहां पर दोनों में प्रेम हो गया दोनों ने एक साथ रहने की कसमें खाई। शनिवार को दोनों लड़कियां दिल्ली चली गई।
पारिवारिक जनों को जब यह पता चला तो हो दोनों युवतियों को दिल्ली से ले आए। मामला थाने तक पहुंचा। कोतवाल बृजेश राय ने बताया दोनों लड़कियां बालिग हैं और एक साथ रहना चाहती हैं उन्होंने शादी करने जैसी बात से इनकार किया है।