हरदोई : शादी से दो दिन पहले पीएम आवास का छज्जा गिरने से दो फुफेरी बहनों की मौत, अन्य दो घायल

  • छ: माह पहले बना था पीएम आवास योजना से घर
  • दो दिन बाद दुल्हन बनकर उठनी थी डोली
  • डोली से पहले उठ गयी अर्थी, तेल पूजन की चल रही थी तैयारी

भरावन, हरदोई। गांव में छ: माह पहले बने प्रधानमंत्री आवास योजना से घर का छज्जा गिरने के कारण उसके नीचे दबकर दो फुफेरी बहनों की मृत्यु हो गयी, जिनमें से तीन दिन बाद एक का विवाह था तथा उसके तेल पूजन की तैयारी चल रही थी। डोली उठने से पहले ही उसकी अर्थी उठ गयी, पल भर में घर परिवार का सुख दुख में परिवर्तित हो गया वहीं घर मे अब लोग दहाड़े मारकर रो रहे हैं।

अतरौली थाना क्षेत्र के ग्राम सिंहपुर मजरा बड़सरा में छ: माह पहले प्रधान मंत्री आवास योजना द्वारा गीता पत्नी स्व. जगतपाल का आवास बना था। बुधवार को उसके घर में जेठ परशुराम की पुत्री अंजनी 20 वर्ष के विवाह की बारात आनी थी, जिसकी तैयारियों के लिए सोमवार को होने वाले तेल पूजन की रीति रिवाज के लिए दही बड़ा बनने हेतु सुबह 8:30 बजे अंजनी अपनी चाची गीता के घर पर दाल फैलाने गयी थी। चाची के साथ वहां से घर वापस आ रही थी।

वहां से निकलते ही चाची के घर के दरवाजे का छज्जा ऊपर से गिर गया जिसके नीचे दबकर अंजनी की मृत्यु हो गयी, वहीं पर खेल रहे सुभाष 12 वर्ष पुत्र जगतपाल, फुफेरी बहन सपना 10 वर्ष पुत्री मुनेन्द्र निवासी उजीर नगर थाना पिसावा सीतापुर, चाची गीता 35 वर्ष पत्नी स्व. जगतपाल घायल हो गये। परिजन अंजनी सहित घायलों को तत्काल सीएचसी कोथांवा ले गये।

जहां पर डाक्टर ने अंजली को मृत घोषित कर दिया। सपना को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। हरदोई जिला अस्पताल में सपना ने भी दम तोड़ दिया। डाक्टर की सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। क्षेत्राधिकारी सण्डीला सतेन्द्र सिंह का कहना है कि घर का छज्जा गिरने से उसके नीचे दबकर दो लड़कियों की मृत्यु हो गयी है जिसमें एक का 30 अप्रैल को होना निश्चित था। जानकारी के अनुसार सोमवार को अंजनी के भाई की देवई की तैयारी चल रही थी और सब उसी में व्यस्त थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई