हरदोई : चोरी की बाइक व नकदी सहित दो शातिर चोर गिरफ्तार

हरदोई । पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले में अपराध की रोकथाम, चोरी, लूट व नकबजनी घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान को लेकर मंगलवार थाना पाली पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर सुरेश पुत्र श्याम सुन्दर निवासी ग्राम पश्चिमी गदरिया थाना पाली व रवी उर्फ रविकान्त पुत्र लवकुश निवासी ग्राम मरकडा थाना सवायजपुर को चोरी की एक मोटरसाइकिल व 38 सौ नगदी सहित गिरफ्तार किया है और वैधानिक कार्यवाही जारी है।

पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि दिनांक 22 नवंबर 2024 को दोनों अभियुक्तों द्वारा थाना पाली क्षेत्रांतर्गत ऑटो से जा रहे एक व्यक्ति की जेब से नगदी चोरी की गयी थी इस संबंध में थाना पाली पर एफआईआर भी पंजीकृत हुई थी।

सोमवार 28 अप्रैल को अभियुक्तों द्वारा थाना पाली क्षेत्रांतर्गत ग्राम गदरिया में घर के बाहर खडी मोटरसाइकिल चोरी की गई जिसकी भी एफआईआर पंजीकृत है। पुलिस टीम ने दोनों अभियुक्त के पास से एक मोटरसाइकिल व 38 सौ नगदी बरामद की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें चिदंबरम के खिलाफ आरोप तय करने से रोका नहीं जा सकता परिसर के पूरक मंदिरों में अक्षय तृतीया से शुरू होगी मूर्तियों की स्थापना नवादा के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! रिंग रोड को लेकर आ गया बड़ा अपडे