
- अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवक की मृत्यु
- मृतकों के घर में शोक संवेदना व्यक्त करती महिलाएं
हरदोई। मांगलिक कार्यक्रम में जा रहे बाइक सवार दो युवक की अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से हुई सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई, पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है।
हरियावां थाना क्षेत्र के लाहपुरवा शिवरी गांव निवासी नवनीत और मोहित जो रिश्ते में चचेरे भाई हैं। एक बाइक से गांव डगरहा में बुआ के पुत्र अमन के विवाह में जा रहे थे। जिला मुख्यालय के निकट देहात कोतवाली क्षेत्र में हरदोई पिहानी मार्ग पर गांव भूरा टीकुर व मिरगावां के मध्य सामने से आ रहे किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
मौके पर जमा भीड़ द्वारा दी गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय भिजवाए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस में दोनों शव का पोस्टमार्टम कराया है। दोनों युवक की मृत्यु उपरांत गांव में शोक व्याप्त है। सड़क दुर्घटना को लेकर कोतवाली देहात पुलिस जांच कर रही है।