हरदोई : परिवहन निगम बस यात्री अब करेंगे डिजिटल एमएसटी सुविधा द्वारा यात्रा

हरदोई। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम हरदोई डिपो के बस यात्रियों को लेकर नई व्यवस्था की जा रही है जिसके द्वारा अब बस यात्री डिजिटल एमएसटी (मासिक सीजन टिकट) सुविधा द्वारा बस यात्रा कर सकेंगे। हरदोई डिपो में यह सुविधा आरंभ हो गई है। अभी तक यात्रियों को एमएसटी बनवाने के लिए मैनुअली लगना पड़ता था और प्रक्रिया भी जटिल थी। आरएम एमएल केसरवानी के अनुसार डिजिटल एमएसटी से समय की बचत होगी और यात्रियों को पारदर्शी सेवा मिलेगी।

बताया कि 250 रुपये से लेकर 1400 रुपये तक की एमएसटी विभिन्न रूटों पर यात्रियों के लिए उपलब्ध रहेगी। छात्र-छात्राओं, कर्मचारियों और नियमित यात्रियों को इससे विशेष लाभ होगा। यात्रियों की सुविधा के लिए टिकट जांच के दौरान मोबाइल पर उपलब्ध डिजिटल एमएसटी मान्य होगी।

इसके अलावा यात्रियों को अब प्रिंटेड एमएसटी कार्ड अपने पास रखने की आवश्यकता नहीं होगी। यह व्यवस्था सुरक्षित और आधुनिक है। डिजिटल एमएसटी से न केवल यात्रियों को राहत व कागजी कार्यवाही और समय की बचत भी है। हरदोई सहित प्रदेश के अन्य डिपो में भी निगम मुख्यालय के निर्देश से यह सुविधा आरंभ हो रही है।

हरदोई से बस यात्री लखनऊ, कानपुर, उन्नाव, सीतापुर, फर्रूखाबाद, शाहजहांपुर, कन्नौज व बरेली के लिए डिजिटल एमएसटी बनवा सकते हैं। 90 किलोमीटर से अधिक की यात्रा पर यात्री को दो एमएसटी बनवानी होंगी।

यह भी पढ़े : Vaishno Devi Landslide : आपदा के बाद वैष्णो देवी से बिना दर्शन के लौटे श्रद्धालु; अब तक 34 लोगों की मौत, जम्मू डिवीजन में 58 ट्रेनें रद्द

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें