
Hardoi: अतरौली थाना क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान उन्नाव निवासी नितिन (25), वैभव (24) और प्रवीण (25) के रूप में हुई है। घटना शुक्रवार की सुबह 3:10 बजे की है। तीनों दोस्त अतरौली के गौरीकला मजरा बहेरिया में एक विवाह समारोह में वीडियोग्राफी का काम करने गए थे। काम समाप्त करने के बाद तीनों एक ही बाइक पर उन्नाव लौट रहे थे। अतरौली चौराहे पर भटपुर की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में तीनों की मौके पर ही मृत्यु हो गई।

अतरौली पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर सीएचसी भरावन पहुंचाया। वहां से पंचनामे की कार्रवाई के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए संडीला भेज दिया गया है। मौके पर मौजूद गवाहों ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहन चालक मौके से फरार हो गया।
पुलिस को नितिन के पास से एक टैबलेट, 90 हजार रुपए और एक मोबाइल मिला है। प्रवीण के पिता विद्यासागर ने बताया कि उनका बड़ा बेटा दिलीप शिक्षक है और दूसरा बेटा एक मई को दुबई गया था, जो अब वापस आ रहा है। इंस्पेक्टर मारकंडेय सिंह के अनुसार अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है और तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज की जाएगी।
ये भी पढ़ें:
मॉस्को एयरपोर्ट पर ड्रोन अटैक, भारतीय सांसदों का डेलिगेशन का विमान हवा में लगाता रहा चक्कर
https://bhaskardigital.com/drone-attack-moscow-airport-indian-mp-delegation-plane/
यदि आप हमारा पानी रोकेंगे, तो हम आपकी सांस रोक देंगे…पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता ने हाफिज सईद की भाषा बोली
https://bhaskardigital.com/if-you-stop-our-water-we-will-stop-your-breath-pakistan-army-spokesperson-spoke-in-the-language-of-hafiz-saeed/
Today Gold Rate : सर्राफा बाजार में चमका सोना, चांदी में मामूली गिरावट
https://bhaskardigital.com/today-gold-rate-gold-shines-in-bullion-market-slight-decline-in-silver/