हरदोई: दीवार में सेंध लगाकर दुकान से एक लाख नकद व महंगे मोबाइल ले उड़े चोर, सीओ ने घटनास्थल का किया निरीक्षण

  • चोरों द्वारा घटना में साक्ष्य मिटाने के किए गए प्रयास

सवायजपुर, हरदोई । चोरों ने ग्रामीण क्षेत्र की दुकान में सेंध लगाकर एक बड़ी चोरी की घटना कर एक लाख रुपये नगद व कई महंगे मोबाइल फोन पर हाथ साफ किया है, दुकान मालिक द्वारा सुबह दुकान खोलने के दौरान हुई जानकारी पर उसने पुलिस को दी सूचना पर सीओ ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है, चोरों द्वारा घटना उपरांत साक्ष्य मिटाने के प्रयास भी किए गए हैं।

जानकारी के अनुसार अरवल थाना क्षेत्र के कुम्हारनपुरवा गांव में दुकान के मालिक शैलेंद्र पुत्र सुखदेव की जनसेवा केंद्र संचालन के साथ मोबाइल दुकान भी है। चोरों ने बैंक ऑफ इंडिया के बैंक मित्र जन सेवा केंद्र दुकान की दीवार में सेंध लगाकर एक लाख रुपये नकद और कई महंगे मोबाइल फोन व अन्य संबंधित सामान को चुरा लिया। चोर साक्ष्य मिटाने के प्रयास को लेकर सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी ले गए। बुधवार सुबह जब दुकानदार दुकान खोलने आए तब उन्हें चोरी का पता चला।

पुलिस को सूचना देने पर एसएचओ अरवल व फॉरेंसिक टीम ने मौके पर जांच आरंभ की। सीओ हरपालपुर शिल्पा कुमारी ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर टीम को चोरी घटना के जल्द खुलासे के निर्देश दिए हैं। घटना की एफआईआर दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर