
हरदोई : रात के अंधेरे में अज्ञात चोरों ने घर की दीवार में सेंध लगाकर लाखों के जेवरात व नगदी चुरा ली। इस दौरान परिवार के लोग घर के अंदर ही सोते रहे और चोरी होती रही। सुबह पड़ोसी द्वारा जानकारी देने पर घटना का पता चला, तब तक चोर जेवर, नकदी और बर्तन लेकर फरार हो चुके थे।
बताते चलें कि कोतवाली बेनीगंज क्षेत्र के विजय कुमार पुत्र रामनरेश, निवासी बक्शापुर, रात्रि में परिवार सहित अपने मकान में सो रहे थे। अज्ञात चोरों ने मकान की दीवार में सेंध लगाकर कमरे में प्रवेश किया और भीतर से दरवाजा बंद कर आराम से चोरी की घटना को अंजाम दिया।
सुबह पड़ोसियों ने देखा कि विजय कुमार के मकान में सेंध लगी हुई है, जिसकी सूचना उन्होंने रामनरेश को दी। रामनरेश ने घर में सो रहे पुत्र विजय कुमार को आवाज दी, तब उसने दरवाजा खोला। कमरे का दरवाजा भीतर से बंद था। नकब वाली जगह से विजय कुमार कमरे में गया और दरवाजा खोला। तब देखा कि कमरे में रखे बड़े बक्शे में रखे लगभग 15 किलो पीतल के बर्तन तथा छोटे बक्शे में रखी एक जोड़ी चांदी की जेवरी, एक जोड़ी झाला, एक लॉकेट व 2400 रुपये चोरी हो चुके थे।
इसके साथ ही घर के कपड़े गांव से एक किलोमीटर दूर बदौली गांव के पास पड़े मिले। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय यादव ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है और जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें:
महराजगंज : काम के दौरान करंट लगने से बिजली कर्मचारी की मौत, एक घंटे तक सड़क किया जाम
https://bhaskardigital.com/electricity-worker-died-due-to-electric-shock/
बिहार की अनोखी पहल: गया में गीर गायों की बन रही कुंडली, नामकरण में झलकता है गौ विज्ञान और पौराणिक आस्था
https://bhaskardigital.com/bihar-kundali-of-gir-cows-is-being-made-in/