हरदोई : कब्जामुक्त पालिका भूमि पर बारात घर बनाने का रास्ता साफ, अधिवक्ता ने की थी शिकायत

बिलग्राम, हरदोई । नगर पालिका की भूमि के अतिक्रमण के बारे में एक अधिवक्ता द्वारा की गई शिकायत के महत्वपूर्ण परिणाम सामने आए हैं, जिससे अतिक्रमण मुक्त भूमि पर सामाजिक विवाह हॉल के निर्माण की संभावना खुल गई है। यह विकास न केवल एक दबावपूर्ण सामुदायिक आवश्यकता को संबोधित करता है, बल्कि सार्वजनिक स्थानों को पुनः प्राप्त करने में कानूनी कार्रवाई के महत्व पर भी जोर देता है।

नगर पालिका के अधिकारियों को अतिक्रमित भूमि को जनता के लिए मूल्यवान सुविधाओं में बदलने के ऐसे अवसरों को पहचानना चाहिए।दरअसल पूरा मामला नगर के युवा अधिवक्ता शिकायत कर्ता राहुल कुमार एडवोकेट नि० मो० सुल्हाडा कस्बा व तह० बिलग्राम हरदोई ने एक जन सुनवाई शिकायत दिनांक 03 मई 2025 द्वारा सार्वजनिक बारात घर बनवाये जाने के सम्बन्ध में पत्र भेजकर की थी, जिन्होंने पालिका प्रशासन द्वारा अतिक्रमण मुक्त भूमि पर एक सामाजिक मांग बारात घर बनवाने की उठाई थी।

पत्र की जांच व अतिक्रमण मुक्त स्थल का निरीक्षण उपजिलाधिकारी व अधिशासी अधिकारी नपाप बिलग्राम द्वारा किया गया है, जिन्होंने बारात घर का प्रस्ताव मुख्यमंत्री नगरोदय योजना के अंतर्गत प्रस्ताव बनाकर शासन भेज दिया गया है। शासन से धनराशि प्राप्त होने के उपरान्त नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जायेगी। यह जानकारी उपजिलाधिकारी व अधिशासी अधिकारी बिलग्राम ने दी है।

यह भी पढ़ें – पाकिस्तान की नई साजिश : वैष्णो देवी मंदिर के पास दिखे ड्रोन, कटरा में हाई अलर्ट

https://shorturl.at/pysEX

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

वायुसेना ने कहा – ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है भारतीय सेना की सख्ती से काबू में पाकिस्तान दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन