
- अधिकारी निर्माण की बात कह झाड़ लेते पल्ला
हरदोई। रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन के अंतर्गत स्टेशन के जीर्णोद्धार का कार्य चल रहा है। यह कार्य कछुआ गति से चल रहा है जिसके चलते हरदोई के रेल यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। रेल यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने उतरने में तो असुविधा हो ही रही है वही स्टेशन परिसर से बाहर निकलने में काफी पैदल भी चलना पड़ रहा है।ऐसे में सबसे ज्यादा समस्या वृद्ध और दिव्यांगों के सामने खड़ी हो रही है। हरदोई रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत रेलवे स्टेशन के अंतर्गत चल रहे निर्माण के नाम पर मंडल से लेकर स्थानीय अधिकारी तक यात्रियों को सुविधा देने से बच रहे हैं। हरदोई रेलवे स्टेशन का प्लेटफार्म नंबर एक हो चाहे प्लेटफार्म नंबर दो और तीन शाम होते ही अंधेरे में डूब जाते है।ऐसे में हरदोई रेलवे स्टेशन पर रुकने वाली ट्रेनों से उतरने व चढ़ने वाले रेल यात्रियों को काफी कठिनाइयों उठानी पड़ रही है। हरदोई का प्लेटफार्म नंबर एक काफ़ी नीचा है। प्लेटफार्म एक व ट्रेन के बीच दूरी भी है ऐसे में अंधेरा होने से रेल यात्रियों को किसी न किसी अनहोनी का डर सता रहा है।
अंधेरे में चढ़ने व उतरने से हो सकता है हादसा
हरदोई के प्लेटफार्म संख्या एक पर पुरानी बिल्डिंग को गिराए जाने को लेकर जिम्मेदारों ने प्रकाश की व्यवस्था को प्लेटफार्म से समाप्त कर दिया ऐसे में हरदोई रेलवे स्टेशन का आधा प्लेटफार्म शाम होते ही अंधेरे में डूब जाता है। प्लेटफार्म पर अंधेरा होने से रेल यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने व उतारने में तो असुविधा होती ही है प्लेटफार्म पर किसी अनहोनी का भी डर बना रहता है। प्लेटफार्म पर अंधेरा रहने से अराजकतत्वों के सक्रिय होने की भी आशंका बढ़ गई है साथ ही महिलाओं की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। हरदोई के जिम्मेदार हो या फिर मंडल में बैठे उच्च अधिकारी निर्माण के नाम पर मूलभूत सुविधाओं को भी यात्रियों को देने से बचते नजर आ रहे हैं। हालांकि हरदोई में अभी कुछ दिन पूर्व डीआरएम ने चुपचाप निरीक्षण भी किया लेकिन उन्हें यात्रियों की यह असुविधा नजर नहीं आई या फिर यह कहें जो अधिकारियों ने दिखाए डीआरएम ने वही देखा और वापस चले गए।