हरदोई : दो घन्टे में दस बीघा जंगल जलकर हुआ राख, 15 किसानों के पेड़ और भूसा भी जला

भरावन, हरदोई। अतरौली थाना क्षेत्र के गांव चचरी में शुक्रवार की दोपहर गांव से तीन सौ मीटर दूर पश्चिम दिशा स्थित जंगल मे अचानक लगी आग से जंगल दो घण्टे में जलकर राख हो गया। किसान दीपू शुक्ला, त्रिवेणी तिवारी, रामू तिवारी, रामलखन, बनवारी, नन्दकिशोर, गिरधारी, दिनेश तिवारी, बबलू मिश्र, सूरज तिवारी, देवशंकर, कमलाकांत तिवारी, शिवकुमार तिवारी आदि लोगो के रन्डा, यूके लिप्टिस, नीम के पेड़ झुलस गए और दस बीघा जंगल जलकर राख हो गया।

थाना प्रभारी निरीक्षक मार्कण्डेय सिंह ने मौके पर पहुंचकर अग्निशमन वाहन को फोन करके बुलाया। एक घन्टा बाद पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग बुझाई। वहीं मुड़ियाखेड़ा गांव के पास विद्युत लाइन की चिंगारी से राजेश तिवारी, लवलेश तिवारी का दस बीघा का भूसा भी जल गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई