
भरावन, हरदोई। अतरौली थाना क्षेत्र के गांव चचरी में शुक्रवार की दोपहर गांव से तीन सौ मीटर दूर पश्चिम दिशा स्थित जंगल मे अचानक लगी आग से जंगल दो घण्टे में जलकर राख हो गया। किसान दीपू शुक्ला, त्रिवेणी तिवारी, रामू तिवारी, रामलखन, बनवारी, नन्दकिशोर, गिरधारी, दिनेश तिवारी, बबलू मिश्र, सूरज तिवारी, देवशंकर, कमलाकांत तिवारी, शिवकुमार तिवारी आदि लोगो के रन्डा, यूके लिप्टिस, नीम के पेड़ झुलस गए और दस बीघा जंगल जलकर राख हो गया।
थाना प्रभारी निरीक्षक मार्कण्डेय सिंह ने मौके पर पहुंचकर अग्निशमन वाहन को फोन करके बुलाया। एक घन्टा बाद पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग बुझाई। वहीं मुड़ियाखेड़ा गांव के पास विद्युत लाइन की चिंगारी से राजेश तिवारी, लवलेश तिवारी का दस बीघा का भूसा भी जल गया।