
Hardoi : शाहाबाद कस्बे में चाइनीज मांझे से एक किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। मोहल्ला कटरा के पूर्व सभासद रामचंद्र गुप्ता उर्फ गुड्डू के 16 वर्षीय पुत्र चेतन गुप्ता की गर्दन मांझे की चपेट में आने से कट गई। परिजन उसे इलाज के लिए शाहजहांपुर ले गए। यह घटना तब हुई जब चेतन गुप्ता अपने दोस्त के साथ बाइक से तहसील जा रहा था। माता का तालाब मोहल्ले के पास उसकी गर्दन में चाइनीज मांझा फंस गया, जिससे वह लहूलुहान होकर बेसुध हो गया। उसे तत्काल एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे शाहजहांपुर रेफर कर दिया।
शाहाबाद नगर क्षेत्र में चाइनीज मांझे से गर्दन कटने के कारण पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, जिनमें मौतें भी शामिल हैं। पूर्व में एक वकील की उंगलियां कट गई थीं, जबकि अपनी बेटी को परीक्षा दिलवाकर लौट रहे एक व्यक्ति की गर्दन कटने से मौके पर ही मौत हो गई थी। एक महिला सिपाही की नाक और आंख पर भी मांझे से चोट लगी थी।
इन घटनाओं के बावजूद प्रशासन प्रतिबंधित चाइनीज मांझे की बिक्री रोकने में नाकाम रहा है। आरोप है कि प्रशासन औपचारिकता के लिए मांझा विक्रेताओं को पकड़ता तो है, लेकिन उन्हें शाम तक जमानत पर रिहा कर दिया जाता है। इससे विक्रेताओं के हौसले बुलंद हैं और छोटे दुकानदार भी धड़ल्ले से इसकी बिक्री कर रहे हैं, जिससे बच्चों सहित कई लोग घायल हो रहे हैं। पुलिस की सुस्ती पर भी सवाल उठ रहे हैं।










