Hardoi : शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित, 20 उत्कृष्ट शिक्षक हुए सम्मानित

Hardoi : उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ सण्डीला इकाई द्वारा गुरुवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र प्रांगण में शिक्षक सम्मान समारोह आयोजन गया। पर शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी नारायणी भाटिया ने ब्लॉक की विभिन्न न्याय पंचायतों से चयनित 20 शिक्षकों को उत्कृष्ट शिक्षक प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही ब्लॉक सण्डीला में हाल ही में नियुक्त हुए अन्य जिलों और ब्लॉकों से आए 30 नवागंतुक शिक्षकों का स्वागत कर उन्हें भी सम्मानित किया गया। अध्यक्षता प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार बाजपेई व मंच संचालन हिमानी मिश्रा ने किया। वक्ताओं ने कहा शिक्षक समाज का आधार स्तंभ हैं, जो नई पीढ़ी को सही दिशा और संस्कार देते हैं। आयोजन शिक्षकों का मनोबल भी बढ़ाते हैं। अवसर पर पवन शुक्ला, दुर्गेश जायसवाल सहित बड़ी संख्या में शिक्षक एवं शिक्षा प्रेमी उपस्थित रहे।

भरावन के दो दर्जन से अधिक शिक्षक सम्मानित

अतरौली में भरावन बीआरसी स्थित बीईओ केके त्रिपाठी की उपस्थिति में शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर शिक्षक सम्मान समारोह हुआ जिसका शुभारंभ उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के भरावन ब्लाक अध्यक्ष संजीव पांडेय और बीईओ ने करते हुए राष्ट्र गौरव भूतपूर्व राष्ट्रपति राधा कृष्णन को याद किया गया और ब्लॉक भरावन से लवलेश तिवारी सहित पांच शिक्षकों को जिले पर जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किये गया। गुरुवार क समारोह में उत्कर्षी चौधरी, प्रेम प्रकाश गौड़, गीता बाजपेयी, शालिनी तिवारी आदि को सम्मानित किया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें