
Hardoi: गांव में विवाहिता की संदिग्ध मौत हुई है, कमरे में उसका शव मिलने के बाद मृतका के मायके वालों ने पोस्टमार्टम कर मौत का कारण जानने की मांग की है, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
पिहानी थाने में रामनाथ पुत्र स्वर्गीय चंद्रपाल यादव निवासी खमरिया थाना पिसावा जनपद सीतापुर द्वारा सूचना दी कि उसकी पुत्री कामिनी उम्र 20 वर्ष की शादी एक वर्ष पूर्व लाल यादव पुत्र रणधीर यादव निवासी मगरापुर पिहानी के साथ हुई थी। जिसकी मृत्यु संदिग्ध हालत में बृहस्पतिवार को हो गई है व उसका शव ससुराल मगरापुर गांव के कमरे में मिला।
थानाध्यक्ष पिहानी विद्यासागर पाल ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच की। सूचना से तत्काल मौके पर फॉरेंसिक टीम भी आ गई। नायब तहसीलदार शाहाबाद ने पंचायत नामा की कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
ये भी पढ़ें:
Neha Singh Rathore: सावित्रीबाई फुले पर कीचड़ फेंकने वालों ने मुझपर FIR कराई!
https://bhaskardigital.com/neha-singh-rathore-who-lodged-fir-against-me/
यूपी का अगला DGP कौन? प्रशांत कुमार की रिटायरमेंट के बाद डीजीपी की रेस में ये 5 नाम आगे
https://bhaskardigital.com/dgp-up-after-prashant-kumar-retirement-5-names/
बरेली : अंधेरे में डूबा शहर, सोते रहे अफसर! हल्की आंधी में उड़े बिजली विभाग के दावे
https://bhaskardigital.com/bareilly-electricity-department-storm-light-off/