Hardoi : कोतवाल का सख्त संदेश, अपराधियों को नहीं बख्शेगी संडीला पुलिस

Hardoi : संडीला थाना पुलिस ने मारपीट और गाली-गलौज के मामले में नामजद चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार कर कार्रवाई की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वादी मुंशीलाल पुत्र राजाराम निवासी ग्राम पसेरी, थाना औरास जनपद उन्नाव ने थाना संडीला में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में आरोप लगाया गया था कि शिवा पुत्र विनोद निवासी मोहल्ला असरफ टोला संडीला सहित तीन लोगों ने उनके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की।

वादी की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 406/25 धारा 115(2)/352/351(3) बीएनएस तथा 3(1)ध/3(2)वा एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना संडीला पुलिस ने आरोपी शिवा पुत्र विनोद को उसके निवास मोहल्ला असरफ टोला से गिरफ्तार कर लिया।


गिरफ्तारी टीम में उपनिरीक्षक कौशल कुमार यादव, हेड कॉन्स्टेबल राजेश कुमार आदि शामिल रहे। गिरफ्तारी पर कोतवाल विद्यासागर पाल ने कहा है कि कानून-व्यवस्था के साथ किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें