
हरदोई: नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 10वीं अर्धवार्षिक समीक्षा बैठक गुरुवार को नगर के एक होटल प्रांगण में हुई। बैठक में विशेष रूप से रेलवे, डाकघर और बैंकों जैसे केंद्र सरकार के कार्यालयों में हिंदी के प्रयोग पर जोर दिया गया।
गृह मंत्रालय, भारत सरकार के राजभाषा विभाग से उप निदेशक (कार्यान्वयन) छबिल कुमार मेहेर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। बैंक ऑफ इंडिया प्रधान कार्यालय की सहायक महाप्रबंधक (राजभाषा) मऊ मैत्रा ने ऑनलाइन माध्यम से बैठक में सहभागिता की। बैठक की अध्यक्षता बैंक ऑफ इंडिया, हरदोई अंचल के आंचलिक प्रमुख किरण पाठक (उप महाप्रबंधक) ने की।
नगर के 27 केंद्र सरकार के कार्यालयों के प्रमुखों और राजभाषा अधिकारियों की उपस्थिति में पिछली छमाही की राजभाषा प्रगति की समीक्षा की गई और आगामी छमाही हेतु कार्ययोजना तैयार की गई। रेलवे, डाकघर, बैंक, बीमा, दूरसंचार व अन्य विभागों में हिंदी प्रयोग की स्थिति पर विशेष चर्चा की गई।
बैठक में विद्वान डॉ. आलोक टंडन, केंद्रीय विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहम्मद राशिद सहित अन्य वक्ताओं ने विचार रखे। हिंदी सेवियों और प्रतियोगिता विजेताओं को सम्मानित किया गया।
समिति के सचिव डॉ. कन्हैया लाल ने सफल संचालन किया। बैठक का उद्देश्य केंद्र कार्यालयों में राजभाषा हिंदी को जनसुलभ बनाना और इसके प्रयोग को सशक्त रूप से बढ़ावा देना रहा।
ये भी पढ़ें:
यूपी में स्कूल विलय पर ब्रेक : 1 किमी दूर या 50 से ज्यादा छात्रों वाले स्कूल नहीं होंगे मर्ज
https://bhaskardigital.com/break-on-school-merger-in-up-schools-located-1-km-away-or-with-more-than-50-students-will-not-be-merged/
Malegaon Blast Case : फैसला आते ही भाजपा बोली- ‘सोनिया और चिदंबरम माफी मांगें..’, ओवैसी बोले- फिर 6 लोगों का हत्यारा कौन?
https://bhaskardigital.com/malegaon-blast-case-bjp-sonia-chidambaram-should-apologize-owaisi/