हरदोई : SP ने किया दो SHO व कई एसआई का ट्रांसफर, एक कांस्टेबल लाइन हाज़िर

  • 10 पुरुष व 11 महिला कांस्टेबल भी एक स्थान से दूसरे स्थान भेजे गए

हरदोई। जिले में कानून व्यवस्था को और मजबूत करने तथा अनुशासित रहकर अपनी ड्यूटी करने के लिए एसपी नीरज कुमार जादौन ने माधौगंज व हरियावां एसएचओ का ट्रांसफर कर तथा साण्डी कस्बा चौकी इंचार्ज में बदलाव कुछ और एसआई बदले है वही साथ ही शाहाबाद में तैनात कांस्टेबल को लाइन हाजिर करते हुए हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल और महिला कांस्टेबलों में बदलाव किया है।

एसपी ने माधौगंज के एसएचओ एसआई वीर बहादुर सिंह को हरियावां और हरियावां के एसएचओ वालेंद्र कुमार को माधौगंज ट्रांसफर किया है। साण्डी कस्बा पुलिस चौकी इंचार्ज एसआई धीरेंद्र यादव को बघौली और बघौली थाने में तैनात एसआई संजय राय को साण्डी कस्बा चौकी इंचार्ज बनाया है।
पचदेवरा थाने में एसआई सुरजीत सिंह यादव को कछौना और पाली थाने में एसआई ओमकार नाथ सिंह को सण्डीला कोतवाली भेजा गया है। शाहाबाद कोतवाली में तैनात कांस्टेबिल वीरेश कुमार सिंह को लाइन हाजिर करते हुए एक हेड कांस्टेबल, 10 कांस्टेबिल और 11 महिला कांस्टेबल एक स्थान से दूसरे स्थान भेजे गए है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें