
हरदोई। पुलिस विभाग में प्रशासनिक सुदृढ़ता और कानून व्यवस्था को और अधिक चुस्त-दुरुस्त बनाने के उद्देश्य से एसपी नीरज कुमार जादौन ने नौ पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण किया है। जिसमें कई थानों और चौकियों के प्रभारी बदले गए हैं।
एसपी जादौन ने इंस्पेक्टर मोहन लाल को विशेष जांच प्रकोष्ठ से स्थानांतरित कर प्रभारी थाना एएचटी बनाया गया है। आनंद नारायण त्रिपाठी को पुलिस लाइन से विशेष जांच प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अनिल कुमार सिंह जो वर्तमान में थाना मल्लावां के इन्स्पेक्टर थे, उन्हें थाना बिलग्राम भेजा गया है।
बालेंद्र मिश्र को थानाध्यक्ष माधौगंज से थानाध्यक्ष मल्लावां बनाया गया है, जबकि विजय कुमार को चौकी प्रभारी कोथावां थाना बेनीगंज से हटाकर माधौगंज का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है।
धीरेंद्र यादव अब बघौली से स्थानांतरित होकर हरिहरपुर चौकी, थाना टड़ियावां के प्रभारी बनाये गए हैं।
रामानन्द मिश्र को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी कोथावां, थाना बेनीगंज बनाया गया है। नवीन कुमार द्विवेदी को पुलिस लाइन से थाना सण्डीला भेजा गया है, वहीं अमित सिंह को थानाध्यक्ष थाना एएचटी से स्थानांतरित कर चौकी प्रभारी कताई मिल, थाना सण्डीला बनाया गया है।