हरदोई: तीन सब इंस्पेक्टर पर चला SP का चाबुक, सस्पेंड कर सीओ सिटी को सौंपी जांच

  • टड़ियावां, सण्डीला व अतरौली थाना क्षेत्र में हुई कार्यवाही

हरदोई। विभागीय कार्यो में लापरवाही करने पर एसपी ने जिले के तीन थाना क्षेत्र में सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड करते हुए विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों को कार्य प्रणाली सुधारने की चेतावनी देते हुए सात दिन में जांच कर रिपोर्ट मांगी है। एसपी नीरज कुमार जादौन ने सर्वप्रथम टड़ियावां थाना में तैनात सब इंस्पेक्टर प्रभाकर सिंह द्वारा विवेचना निस्तारण में लापरवाही बरतने के संबंध में सीओ हरियावां द्वारा प्रेषित रिपोर्ट पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है व इसकी प्रारंभिक जांच सीओ सिटी को देते हुए सात दिवस में जांच पूर्ण कर रिपोर्ट मांगी है।

इसी क्रम में थाना सण्डीला की कताई मिल चौकी प्रभारी एसआई रामानंद मिश्रा द्वारा चौकी क्षेत्र में प्रभावी गश्त व संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेंकिग न कर डयुटी में लापरवाही एवं शिथिलता बरतने के संबंध में सीओ सण्डीला द्वारा प्रेषित रिपोर्ट के आधार पर एसपी ने एसआई को निलंबित किया है। एसपी ने बताया कि 10 अप्रैल 2025 की रात्रि में थाना अतरौली क्षेत्र में बीटा टीम के एसआई संतोष कुमार पासवान द्वारा थाना क्षेत्र में प्रभावी गश्त व संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों की चेंकिग न कर डयुटी में लापरवाही एवं शिथिलता बरतने पर सीओ सण्डीला की रिपोर्ट पर सब इंस्पेक्टर को तत्काल निलंबित किया है। एसपी ने तीनों कार्यवाही में सीओ सिटी को प्रारंभिक जांच सात दिवस में पूर्ण कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर