
- पिहानी व अतरौली थाना क्षेत्र के हैं तीनों पुलिस कर्मी
हरदोई । जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में एसपी द्वारा फ्री में खरबूजा लेने पर दो पुलिस कर्मियों को व एक कर्मी शराब के नशे में मिलने सहित तीनों को जांच में मिली रिपोर्ट के आधार पर निलंबित किया है। पिहानी थाना क्षेत्र में सड़क किनारे खरबूजा बेच रहे एक ठेले वाले के साथ दो पुलिसकर्मियों द्वारा की गई अभद्रता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद देखा गया कि कस्बा पिहानी के अंबेडकर नगर निवासी लखपत नामक युवक से दो सिपाही खरबूजा लेते हैं, और जब वह रुपये मांगता है, तो उसके साथ गाली-गलौज व बदसलूकी की जाती है।
दो दिन पूर्व की घटना में वीडियो के आधार पर एसपी नीरज कुमार जादौन के निर्देश से सीओ हरियावां द्वारा की जांच में दोनों पुलिसकर्मी दोष सिद्ध होने पर एसपी ने दोनों पुलिसकर्मियों अंकित कुमार और अनुज कुमार को निलंबित किया है। पीड़ित लखपत की शिकायत पर थाना पिहानी में दोनों सिपाही पर एफआईआर पंजीकृत की गई है। एसपी श्री जादौन ने स्वयं थाना पिहानी जाकर पीड़ित लखपत से जानकारी लेकर उसे चाय पिलाकर कहा कि आप ठेला लगाइए और आराम से व्यापार करिए, मेरे रहते कोई आपको परेशान नहीं करेगा।
एक अन्य मामले मे थाना अतरौली में ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में पाए गए पुलिस कर्मी नागेंद्र कुमार को एसपी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। एसपी ने इस मामले की जांच सीओ बिलग्राम को सात दिनों में पूरी करने के निर्देश देते हुए जिले के सभी विभागीय अधिकारी व कर्मचारी को स्पष्ट निर्देश दिए कि आमजन के साथ दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं होगा जनता से दुर्व्यवहार पर कड़ी दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।