
Hardoi : बिलग्राम तहसील क्षेत्र के माधौगंज थाना अंतर्गत जेहदीपुर गांव में 22 वर्षीय युवक चंद्रशेखर उर्फ राहुल कुमार, पुत्र बालकराम की मौत ने राजनीतिक तूल पकड़ लिया है। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए गांव के चार लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी, जबकि पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मौत का कारण आकाशीय बिजली गिरना बताया।
मामले के तूल पकड़ने पर शनिवार को समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल, सांसद आर.के. चौधरी के नेतृत्व में गांव पहुंचा। सपा नेताओं ने परिजनों से मुलाकात कर पूरी घटना की जानकारी ली और कहा कि मृतक की हत्या हुई है, लेकिन प्रशासन सच को दबाने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने शव को दोबारा निकालकर पुनः पोस्टमार्टम कराने की मांग उठाई।
सपा नेताओं ने स्पष्ट कहा कि पार्टी हर हाल में पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है और जरूरत पड़ी तो सड़क से लेकर न्यायालय तक लड़ाई लड़ेगी। प्रतिनिधिमंडल में सांसद आर.के. चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष सी.एल. वर्मा, प्रदेश अध्यक्ष शकील नदवी, जिलाध्यक्ष शराफत अली समेत कई नेता मौजूद रहे। फिलहाल पुलिस और परिवार के दावों में बड़ा विरोधाभास बना हुआ है। इस दौरान सपा नेता ब्रजेश कुमार वर्मा टिल्लू, अफसर अली, अजबू यादव सहित तमाम सपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: बिहार के ज्योतिषी ने दी थी मुंबई को बम से उड़ाने की धमकी, नोएडा से गिरफ्तार
Amethi : पुलिस बता रही दुर्घटना में मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप