
- इकलौते पुत्र ने पिता की ईंट से कुचलकर की हत्या, पुलिस ने लिया हिरासत में
- पिता द्वारा जमीन बेंचकर शराब पीने व गांव में पिलाने का करता था पुत्र विरोध
हरदोई। बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के गोखुरा पुरवा में सोमवार देर रात घर में सो रहे पिता को उसके इकलौते बेटे ने ईंट से कुचलकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा है। वहीं, हत्यारे बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस हत्या की घटना से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई है।
जानकारी के मुताबिक बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र में गोखुरा पुरवा निवासी महावीर 50 वर्ष शराब का आदी था, उसके एक लड़की व लड़का है। बेटी की एक साल पहले शादी कर चुका था, उसका पुत्र अभी अविवाहित था। मृतक महावीर अपनी पुश्तैनी जमीन बेचकर शराब पिता था व गांव वालों को पिलाता था। जिसका लड़का राहुल विरोध कर रहा था। बार बार कहने के बाद लड़के की बात न मानने पर गुस्से में सोमवार देर रात उसने सो रहे पिता के सर पर ईंट से वार कर हत्या कर दी, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।
घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। वहीं मौके पर पहुंची फॉरेंसिक पुलिस टीम ने सैंपल लेकर साक्ष्य जुटाए हैं। मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।