
सवायजपुर, हरदोई । जमीन बंटवारे के चल रहे विवाद को लेकर पुत्र ने बीती रात ईंट से हमला कर अपने पिता की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया, पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है व आरोपी की तलाश कर रही है।
हरपालपुर थाना क्षेत्र के बरनई चतर्खा गांव निवासी पिता राजीव 55 वर्ष का अपने पुत्र सुकमन से छह बिसवां जमीन के बंटवारे को लेकर बहुत दिनों से विवाद चल रहा था। जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात को इसी विषय पर पिता पुत्र में पहले कहासुनी आरंभ हुई जो धीरे धीरे विवाद में परिवर्तित हो गई। आवेश में आकर पुत्र देर सुकमन ने ईंट से पिता पर हमला कर घटनास्थल से फरार हो गया। पिता राजीव के सिर में लगी ईंट से वह गंभीर रूप से घायल हो गए उसे चिकित्सालय ले जाया गया जहां उनकी मृत्यु हो गई। मौके पर पहुंची हरपालपुर पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए फरार आरोपी पुत्र की तलाश कर रही है।
सीओ हरपालपुर ने बताया कि प्रारंभिक जांच दौरान पिता पुत्र में जमीन का विवाद सामने आया है पुलिस टीम आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है।
यह भी पढ़े : सीजफायर के बाद काठमांडू में आमने-सामने होंगे भारत-पाक के मंत्री, चीन भी रहेगा साथ