
- आतंकवाद पर एकजुट, पाकिस्तान को मिले मुंहतोड़ जवाब : डॉ एसपी खान
शाहाबाद, हरदोई। शाहाबाद कस्बे में आतंकवाद के खिलाफ लोगों के आक्रोश का सिलसिला जारी है। मंगलवार को सुबह समाजसेवी संस्था चैंपियन एसोसिएशन फॉर आइडियल मूवमेंट्स के समाजसेवियों ने अध्यक्ष डॉ शारिक परवेज की अगुवाई में मो. महमंद ने संजीवनी हॉस्पिटल के पास वाले मैदान में आतंकवाद के ख़िलाफ़ आक्रोश जताते हुए पाकिस्तान के आतंक का पुतला फूंका।
इस दौरान आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई और आतंकवाद के पुतले पर जमकर जूते बरसाए गए। विरोध प्रदर्शन करते हुए अध्यक्ष डॉ शारिक परवेज ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ पूरा देश एकजुट है और पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए। पाकिस्तान के आतंकवादियों द्वारा कायराना तरीके से निर्दोष पर्यटकों की जान लेना घोर निंदनीय है। भारत सरकार ऐसा कुकृत्य करने वालों को ज़रूर और बहुत जल्द सबक सिखाये।
संस्थापक डॉ अमित पाठक ने आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए सरकार से आतंकवादियों और उनके सरपरस्तों के खिलाफ कठोर कार्यवाई की मांग करके उनको समूल नष्ट करने की बात कही। महामंत्री राजीव बाजपेई और वरिष्ठ पत्रकार अम्बरीष सक्सेना ने कहा कि आखिर कब तक हम कैंडल मार्च, विरोध प्रदर्शन, श्रद्धांजलि सभाएं करते रहेंगे अब पूरे देश का मूड है कि पाकिस्तान के नापाक इरादों का खात्मा हो जाए। साथ ही व्यवस्थापक आलोक पाठक और शिवू खान ने अपना जूता निकालकर आतंकवाद के पुतले की जोरदार पिटाई करके अपने गुस्से का इज़हार किया।
अंत में डॉ एसपी खान, डॉ अमित पाठक, राजीव बाजपेई, वरिष्ठ पत्रकार अशरफ अली, आलोक पाठक, अम्बरीष सक्सेना, महेंद्र सिंह राणा, सलीम सिद्दीकी, कामरान खा, शिवू खान, जेवू खान, दिनेश मिश्रा, क़ासिब, अहसन, वैभव मिश्रा, कृष्ण कुमार ने आतंकवाद के पुतले को आग के हवाले करके अपना आक्रोश प्रदर्शित किया।