
हरदोई। संचारी रोग नियंत्रण अभियान के दौरान सफाई कार्यों में लापरवाही बरतने पर छह सफाई कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। डीपीआरओ विनय कुमार सिंह द्वारा की गई समीक्षा में यह कार्रवाई की गई। 14 अक्टूबर को यूनिसेफ की टीम ने विकास खंड बिलग्राम की ग्राम पंचायत जरसेनामऊ का निरीक्षण किया, जहां नालियों की सफाई, झाड़ियों की कटाई और जलभराव निस्तारण का कार्य नहीं पाया गया।
इसी प्रकार 15 अक्टूबर को हरपालपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत ओहदपुर तिगवा के गांव सनझारा में भी सफाई व्यवस्था पूरी तरह ठप मिली। अभियान के अंतर्गत सफाई का रोस्टर जारी किया गया था, लेकिन कर्मचारियों ने निर्देशों का पालन नहीं किया। लापरवाही के लिए जरसेनामऊ की सफाई कर्मी गीता, अशोक कुमार आजाद, यशवन्तलाल, प्रदीप कुमार तथा ओहदपुर तिगवा के सफाई कर्मी विपीन कुमार और प्रभु को निलंबित किया गया है।
डीपीआरओ ने कहा कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान में किसी भी स्तर पर ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी और भविष्य में भी लापरवाही करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी।
यह भी पढ़े : मैं मोदी से प्यार करता हूं! फिर की डोनल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी की तारीफ, कहा- ‘वह महान व्यक्ति..’