
हरदोई : बजरंग दल की ओर से साहसिक शौर्य यात्रा को सण्डीला में भगवा पहनाकर रवाना किया गया। यह शौर्य यात्रा जम्मू-कश्मीर के अतिसंवेदनशील क्षेत्र पुंछ नियंत्रण रेखा के पास स्थित बाबा बूढ़ा अमरनाथ मंदिर तक जाएगी। 28 सदस्यीय दल में पहली बार महिलाएं शामिल हो रही हैं।
हरदोई रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास से संगठन के जिलाध्यक्ष रामगोपाल सहित अन्य पदाधिकारियों ने दल की महिलाओं को भगवा वस्त्र देकर रवाना किया। रामगोपाल ने बताया कि यह वास्तव में एक साहसिक शौर्य यात्रा है, जिसमें क्षेत्र की 28 वीरांगनाएं शामिल हो रही हैं। उन्होंने कहा कि इस दल का नेतृत्व समाजसेवी व प्रसिद्ध शिक्षाविद् डॉ. विभा सिंह कर रही हैं।
उन्होंने बताया कि यह दल विशेष सुरक्षा व्यवस्था के साथ जम्मू-कश्मीर के राजौरी पहुंचेगा, जहां से पूंछ नियंत्रण रेखा के पास स्थित बूढ़ा अमरनाथ मंदिर तक जाएगा। दल के सदस्य मंदिर में दर्शन के बाद तिरंगा लहराकर विश्व शांति का संदेश देंगे।
उन्होंने बताया कि यात्रा में प्रांत संगठन मंत्री विजय प्रताप सहित कई अन्य पदाधिकारी भी शामिल रहेंगे। पत्रकारों से बात करते हुए डॉ. विभा सिंह ने बताया कि संगठन की ओर से उन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है, जिसे वह बेहतर तरीके से निभाएंगी।
उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी होगी जब इस शौर्य यात्रा में वह मंदिर में भगवा व तिरंगा लहराकर देश की एकता व अखंडता का संदेश देंगी। इस अवसर पर विहिप के विवेक अग्निहोत्री, जिलाध्यक्ष रामगोपाल, नगर अध्यक्ष डॉ. राहुल, नगर मंत्री अजय द्विवेदी, बिजेंद्र, राजेश, सुखदेव, उदय, अंकुर, सतेंद्र और विश्व हिंदू परिषद के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें: मेरठ: ट्रक से टायर चुराकर भाग रहे बदमाशों से मुठभेड़, पांच गिरफ्तार
AI News : ये 40 नौकरियां हैं AI प्रहार से सुरक्षित, माइक्रोसॉफ्ट की रिपोर्ट ने बताया भरोसेमंद सच












