
हरदोई। नगर के प्रतिष्ठित ज्वैलर्स शोरूम से कई किलो सोना चोरी हुआ है पुलिस ने इस मामले में एफआईआर पंजीकृत कर कई लोगों को हिरासत में लेकर अन्य की तलाश कर रही है। जानकारी के अनुसार नगर के मुख्य बाजार सिनेमा रोड स्थित अतुल ज्वैलर्स से करोड़ों रुपए का सोना चोरी हुआ है। शोरूम मालिक शिवम कपूर ने अपने पुराने कर्मचारी बालकृष्ण पांडेय पर चोरी का आरोप लगाया है। सूत्रों के अनुसार शोरूम से कई किलो सोना चोरी हुआ है जो लगभग 19 किलो के आसपास हो सकता है।
बालकृष्ण के साथ उसके पिता छोटे और भाई राधाकृष्ण पिछले 25 वर्षों से दुकान में काम कर रहे हैं। दो अन्य कर्मचारी अरविंद गुप्ता और बाकू भी पुलिस की जांच में हैं। कोतवाली नगर पुलिस ने 23 मई 2025 को एफआईआर पंजीकृत की है। पुलिस ने नगर के महाराज सिंह पार्क के पास घर पर छापाडाल कर कई लोगों से पूछताछ कर रही है।
इंस्पेक्टर कोतवाली नगर संजय त्यागी के बताया मामले की पुलिस व क्राइम ब्रांच टीम गहनता से जांच कर सोने की बरामदगी में लगी है। कहा कि इस मामले में पुलिस अन्य लोगों को भी खोज रही है।
यह भी पढ़ें: रायगंज : आसमान में दिखी रोशनी, ड्रोन की संभावना, पुलिस ने बताया सच











