
हरदोई। शुक्रवार को हरदोई जिले के शाहाबाद थाना क्षेत्र के आगमपुर गांव में भीषण आग लगने से किसानों की कई बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। बताया जा रहा है कि खेतों में खड़े बिजली के खंभों पर झूलते तार तेज हवा के झोंकों के कारण आपस में टकरा गए, जिससे चिंगारी निकली और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।
गर्मी के मौसम में तेज हवा के कारण आग तेजी से फैली और किसानों की तैयार फसल देखते ही देखते जलकर खाक हो गई। गांव वालों ने आग बुझाने की पूरी कोशिश की, लेकिन आग की भयावहता के आगे सभी प्रयास असफल रहे। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग से कई किसानों की महीनों की मेहनत पर पानी फिर गया। किसानों का कहना है कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण हर साल इस तरह की घटनाएं होती हैं, लेकिन प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं देता। किसानों ने दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई करने और मुआवजे की मांग की है।