
बिलग्राम, हरदोई । कोतवाली क्षेत्र में रामसनेही यादव के बेटे उमेश यादव के रहस्यमय ढंग से लापता होने और दुखद मौत ने दीना पुरवा मजरा म्यौरा के निवासियों को सदमे और अविश्वास में डाल दिया है।युवक को आखिरी बार इसी महीने की 21 तारीख को देखा गया था, उसके बाद से वह लापता है। उसका शव शनिवार को कोतवाली क्षेत्र के छिबरामऊ में गंगा नदी किनारे एक छोटी सी झोपड़ी में मिला। उमेश यादव का सड़ा हुआ क्षत विक्षत शव मिलने की सूचना मिलते ही सीओ बिलग्राम रवि प्रकाश सिंह सहित पुलिस बल मौके पर पहुंच गया।
मौत के हालात अभी स्पष्ट नहीं हैं और उसकी मौत के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। उमेश के अचानक और अस्पष्ट तरीके से लापता होने को देखते हुए गांव में कयास लगाए जा रहे हैं कि इसमें कोई साजिश हो सकती है। इस दुखद घटना ने दीना पुरवा मजरा म्यौरा के घनिष्ठ समुदाय पर गहरा असर डाला है। उमेश एक मेहनती युवक के रूप में जाना जाता था जो अपने परिवार और गांव के लिए समर्पित था। उसकी असामयिक मृत्यु ने उनके प्रियजनों को स्तब्ध कर दिया है और वे घटना के कारणों के उत्तर की तलाश में हैं। फिलहाल समाचार लिखे जाने तक पुलिस जांच कर रही थी।