हरदोई : एसडीएम व अन्य अधिकारियों ने 270 बीएलओ को दिया निर्वाचन प्रशिक्षण

हरदोई। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 25 सितंबर तक चल रहे बीएलओ प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार को बिलग्राम तहसील सभागार में बिलग्राम-मल्लावां विधानसभा क्षेत्र के 270 बीएलओ को प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर ईआरओ व उपजिला अधिकारी बिलग्राम एन. राम, एईआरओ तहसीलदार बिलग्राम यशवंत कुमार सिंह, बीडीओ बिलग्राम नीरज कुमार शर्मा एवं बीडीओ माधोगंज सर्वेश कुमार ने प्रशिक्षण प्रदान किया।

प्रशिक्षण के दौरान अधिकारियों ने मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य से संबंधित दिशा-निर्देश विस्तार से बताए। बीएलओ को यह समझाया गया कि मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, संशोधन, स्थानांतरण और विलोपन की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी एवं समयबद्ध होनी चाहिए। साथ ही दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों के मताधिकार सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया गया। अधिकारियों ने बीएलओ को निर्वाचन आयोग के ऑनलाइन पोर्टल व मोबाइल ऐप के माध्यम से कार्य करने की विधि बताई।

उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष एवं पारदर्शी बनाने में बीएलओ की भूमिका अहम है। प्रशिक्षण के अंत में प्रश्नोत्तर सत्र भी आयोजित हुआ, जिसमें बीएलओ ने अपनी जिज्ञासाओं का समाधान कराया। इस अवसर पर सभी बीएलओ को समय पर कार्य पूर्ण करने और मतदाता सूची को अद्यतन व त्रुटिरहित बनाने का संकल्प दिलाया गया।

यह भी पढ़े : Bihar Politics : प्रशांत किशोर ने NDA के चार बड़े नेताओं पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, जानिए कौन हैं नेता?

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें