हरदोई : पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में स्कूली बच्चों ने रैली निकाल जताया विरोध

भरावन, हरदोई। अतरौली में ओआर कान्वेंट पब्लिक स्कूल के बच्चों ने रैली निकाल के आतंकी हमले का विरोध किया। बच्चों ने आतंकी हमले में मारे गए पर्यटको के नाम लिखकर श्रद्धांजलि दी और पहलगाम आतंकी हमले की मार्मिक चित्रण को दर्शाया। 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुये आतंकी हमले में 27 पर्यटको की दर्दनाक मौत हो गई जिससे पुरे देश में आक्रोश बना हुआ है।

ओ आर कान्वेंट स्कूल के प्रबंधक ऋतिक सिंह ने बताया रैली निकालने का उद्देश्य यह है कि पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए पर्यटको को श्रद्धाजलि देना और मन मर आक्रोश होने के साथ यह पीड़ा है कि गुनहगार आतंकियों को कड़ी कड़ी से सजा मिलनी चाहिए जिससे सबक मिले इस तरह की घटना भारत पर करने के लिये सोच न पाय।

संस्था के चेयरमेन ओम प्रकाश सिंह, प्रधानाचार्य रिया सिंह, अध्यापक कल्पना सिंह चौहान, विवेक तोमर, मोनी द्विवेदी, रामेन्द्र द्विवेदी, वंदना अवस्थी, सुशील उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई